💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
(((- महाराष्ट्र 5-S फाउंडेशन-)))
इस संघटना का
*उद्देश* सिर्फ विद्यार्थियों के प्रगति के लिए संपूर्ण राष्ट्र में कार्य करना यह है। इसके लिए *(1)शिक्षा(2) सुरक्षा(3) सहयोग(4) सेवा (5)संगठन; का विकास वाल्मीकि मेहतर समाज जैसे वंचित समाज में हम करना चाहते हैं। इस पांच तत्वों का विकास यह संघटना करना चाहती है। इस महान कार्य में आपका सहयोग यह संगठन महाराष्ट्र के लिए चाहती है। महाराष्ट्र में राज्य, जिला और तालुका स्तर पर यह संगठन अपनी शाखाएं स्थापित करना चाहती है ।आपका इस महाराष्ट्र संघटना से जुड़ना देश की राज्य की और समाज की स्थिति चंद महिनो में ही बदल सकती है। जो विद्यार्थी, शिक्षण क्षेत्र में पहले से ही व्यक्ति या संगठन के पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहा है उनका भी हमें सहयोग चाहिए। हम सब लोग मिलजुल कर समझदारी के साथ भविष्य में एक अच्छी पीढ़ी का निर्माण करेंगे। जो भी कार्य करनेवाला कार्यकर्ता इस सिर्फ शिक्षण क्षेत्र में कार्य करना चाहता है उसने उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर *श्री महेश जाधव(पुणे) महासचिव* मोबाइल नंबर 9834226519 या *श्री कुमार बिड़लन सहसचिव (लोणंद)* मोबाइल नंबर 9922121701इनके पास दे तथा इनसे संपर्क करें यह विनंती है। धन्यवाद!
विनीत,
===================================
---------------------------------------------------
*नरोत्तम चव्हाण*✍️✅🇮🇳
मो.9850545605
(अध्यक्ष महाराष्ट्र 5-एस फाउंडेशन-रजिस्टर्ड)
---------------------------------------------------
===================================
No comments:
Post a Comment