राज प्रसारित इलेक्ट्रॉनिक सोशल मिडिया नेटवर्क मध्ये आपले सहर्ष स्वागत आहे प्रकाशित होणारे समाचार विशेष स्वरूपातिल राजकीय राष्ट्रीय पर राष्ट्रीय व शासकीय निम्म शासकीय घडामोडी विषय वार्ता प्रदर्शित - वृत्त सेवा तसेंच अन्याय अत्याचार अफरा तफर निर्भीड पने प्रसारण करणारे मराठी भाषातिल प्रसारित होणारे वार्ता पत्र आपल्या परिसरातील दैनंदिन घडणाऱ्या घडामोडी साठी संपर्क करा ☎️ +919730 595 775

Friday, May 31, 2024

सही मायनों में चुनाव कब होगा और कब देश में सही और लोकतांत्रिक मुल्यों का वहन करने वाले जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे?



लेखक - चंद्रकांत सी.पुजारी, गुजरात

चंद रोज में चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं। चुनाव जो किसी भी लोकतंत्र का आधार होता है, जिससे माध्यम से जनप्रतिनिधि चुनकर सत्ता में आसीन होते हैं, परंतु ऐसा क्यों होता है कि,जो पार्टी सत्ता में होती है चुनाव आयोग पर प्रभाव उस पार्टी का होता है वही पार्टी बार बार चुनाव में जीत हासिल करती है?
पहले कांग्रेस थी जो लगातार सत्ता में बनी हुई थी अब भारतीय जनता पार्टी है जो अपनी मनमानी दर्ज करा रही है?
जीत चाहे जिस पार्टी की हो पूर्ण सहमति जनता की कभी नहीं होती है होगी भी कैसे जब सत्ता पक्ष का प्रभाव देश की सभी व्यवस्थाओं पर हो चाहे वह विधि व्यवस्था हो कानून व्यवस्था हो या वित्त व्यवस्था हो या लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मिडिया हो सभी पर सरकार का प्रभाव होता है सत्ताधारी पार्टी का प्रभाव होता है तो भला जीत किसकी होगी निश्चित ही सत्ताधारी पार्टी की?
कोई भी आयोग सरकार के खिलाफ नहीं जाती और न ही कोई कानूनविद सरकार के खिलाफ बोलना चाहता है?? क्यों?
क्योंकि उसे भी अपनी दुकान चलानी‌ होती है,
अपना घर चलाना होता है?
कुछ लोग जो विरोध का स्वर मुखर करते हैं उन्हें एन केन प्रकारेण रौंद दिया जाता है बर्बाद कर दिया जाता है?तो लोग ऐसी जोखिम क्यों उठाऐंगे?
यही एक बहुत बड़ा कारण है जो देश का ज्यादातर बुद्धिजीवी वर्ग चुप रहने में ही भलाई समझता है,तो भला कैसे स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हो??
मिलावट ऐसी की आए दिन हमें अग्रेजी राज की झलक मिलती है??
प्रत्येक राज्य में अलग अलग तरह की अफसाही, तानाशाही और भ्रष्टाचार दिखाई देता है??तो फिर चुनाव और चुनाव के क्या मायने रह जाते हैं जब नतीजा सत्ताधारी पक्ष में ही होगा??
यदी सत्ता परिवर्तन हो भी जाता है तो क्या बिगड़ जाएगा?? सरकार बदल भी जाती है तो फिर वही सब करेगी जो वर्तमान सरकार कर रही है??
जनता सिवाय मोहरा के और कुछ भी नहीं,
पक्ष और विपक्ष जनता को जो सुनाती है जनता वहीं सुनती है,जिसका वक्तव्य जितना प्रभाशाली होता है जनता उसी को सच मानती है??
सही मायनों में यदि देश में परिवर्तन और सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं तो किसी भी व्यक्ति को दुबारा चुनाव में खड़े होने का मौका नहीं मिलना चाहिए और न ही किसी पार्टी को लगातार चुनाव में खड़े होने का मौका मिलना चाहिए इन सब चीजों के लिए संविधान में संशोधन की अवश्यकता आवश्यक है जय हिन्द


=================================
-----------------------------------------------
*चंद्रकांत सी पुजारी*
(गुजरात प्रदेश प्रभारी)
स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ 
*संकलन*✍️✅🇮🇳...
समता न्यूज नेटवर्क, श्रीरामपूर - *9561174111*
-----------------------------------------------
=================================

Thursday, May 30, 2024

बिहार के शिक्षा विभाग की मनमानी, सीधे तौर पर कानून का उलंघन तो नहीं ? विचार कीजिए


-/- प्रतिनिधि -/-
 बिहार देश से अलग है क्या? यदि बिहार के सत्ताधारी नेताओं से पूछा जाए तो वो कहेंगे नहीं बिल्कुल भी नहीं?
तो बिहार में शिक्षा सम्बन्धी अलग व्यवस्था क्यों ??जब पूरे देश में गर्मी छुट्टी घोषित हो चुकी है फिर बिहार क्यों मनमानी कर रहा है?
बिहार में क्यों समय से पहले गर्मी छुट्टी दे दी गई?नौतपा के कारण पुरे उत्तर भारत में भीषण पड़ रही है,मौसम विभाग लगातार एलर्ट कर रहा है फिर बिहार का शिक्षा विभाग क्यों सोया हुआ है 
पटना के एक स्कूली छात्र की मौत के दो दिन बाद बुधवार को आठ जिलों में करीब सौ बच्चों के बीमार हो गए ,तब कहीं जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नींद खुली?
इससे पहले भी कई जगहों से बच्चों के बेहोश होने की खबरें आ रही थी शिक्षा विभाग सोया हुआ था कल की घटना के बाद सी एम् नीतीश कुमार ने बच्चों की छुट्टी की घोषणा की।
ने राज्य के मुख्य सचिव को बिहार में स्कूल बंद करने का निर्देश दिया। कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया कि सभी तरह के स्कूल, कोचिंग और शिक्षण संस्थान आठ जून तक पूर्ण रूप से बंद रखे जाएं।
लेकिन बिहार के शिक्षा विभाग ने 
शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे तक कर दिया ??
मिशन दक्ष और विशेष कक्षाओं के नाम पर शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को कोई राहत नहीं देने का आदेश दिया। 
आखिर क्यों बिहार का शिक्षा विभाग न तो मुख्यमंत्री की बात सुनता है और न ही मुख्य सचिव की ?
ये शिक्षा विभाग की तानाशाही और शिक्षा सचिव की अफसाही नहीं है तो और क्या है? इससे पहले भी स्कूल के समय को लेकर शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री मंत्री के आदेश की अवहेलना कर चुका है 
एवं मुख्य सचिव के पत्रों को फर्ज़ी घोषित किया जा चुका है?
लोकतंत्र के नियमों और देश के कानून का खुला उलंघन बिहार के शिक्षा विभाग में देखा जा सकता है,पानी सर‌ से ऊपर है और निदान आवश्यक जय हिन्द



=================================
*लेखक: सुबोध कुमार - बिहार*
*संकलन*✍️✅🇮🇳...
*चंद्रकांत सी पुजारी* 
गुजरात प्रदेश प्रभारी 
स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ 
महुवा,सुरत (गुजरात प्रदेश)
=================================
-----------------------------------------------
*सहयोगी:*💐✅🇮🇳...
समता न्यूज नेटवर्क, श्रीरामपूर- *9561174111*
-----------------------------------------------
=================================


अकरावी चा निकाल ! ६५ हजार विद्यार्थी उत्तीर्ण, प्रवेश क्षमता आहे ८६ हजार, सर्वांना मिळेल ऍडमिशन,


अहमदनगर प्रतिनिधि वार्ता 
(२७ मे) काल दहावीचा निकाल लागला. अहमदनगर जिल्ह्याचा निकाल ९४.५६ टक्के लागला. जिल्ह्यात पारनेर तालुक्याने बाजी मारली. पारनेर तालुक्याचा निकाल सर्वाधिक लागला. दरम्यान जिल्ह्यात एकूण ६५५०२ विद्यार्थी उत्तीर्ण झाले आहेत. यात ९२.९१ टक्के मुले, तर ९६.६१ टक्के मुली उत्तीर्ण झाल्या आहेत.

दरम्यान आता विद्यार्थ्यांना प्रवेशाचे जास्त संताप घेण्याची गरज नसल्याचे चित्र आहे. जिल्ह्यात एकूण ६५५०२ विद्यार्थी उत्तीर्ण झाले, अकरावीसाठी उपलब्ध प्रवेश क्षमता ही ८६ हजार आहे, शिवाय आयटीआय व इतर अभ्यासक्रमांसाठीही प्रवेश मिळणार आहे.

जिल्ह्यातील १८१ परीक्षा केंद्रावर १ ते २६ मार्च दरम्यान दहावीची परीक्षा झाली. त्यासाठी ६९ हजार २६५ विद्यार्थी बसले होते, त्यापैकी ६५ हजार ५०२ विद्यार्थी उत्तीर्ण झाले. दहावीनंतर विद्यार्थी त्यांच्या आवडीनुसार कला, वाणिज्य अथवा विज्ञान शाखेत प्रवेश घेतात.

काही विद्यार्थी आयटीआय, तंत्रनिकेतनसारख्या अभ्यासक्रमांचीही निवड करतात. जिल्ह्यात उत्तीर्ण झालेल्या सर्व विद्यार्थ्यांना प्रवेश मिळेल, एवढी प्रवेश क्षमता असल्याचे शिक्षण शाखेवार्डज प्रवेश क्षमताविभागाने स्पष्ट केले आहे.

=================================
-----------------------------------------------
:- राज प्रसारित Blog Spot.Com Sociel Mediy Google Network 💐✅🇮🇳...
Mobile +919730595775...
-----------------------------------------------
=================================