*वेशभूषा का सुंदर आयोजन*
*चंद्रकांत सी.पूजारी - सुरत*
गुजरात राज्य के सुरत जिला स्थित महुवानगर जिसमें हर साल कि तरह ब्राह्मण फलिया में आनंद सागर गरबा मंडल द्वारा नवरात्रि महोत्सव का सुंदर आयोजन किया गया जिसमें रंग-बिरंगी इलेक्ट्रीक लाइटों से मंडप को सजाया गया आज हर साल कि तरह इस साल भी वेशभूषा का आयोजन रखा गया आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
वेशभूषा का आयोजन तीन विभाग में किया गया था,
वेशभूषा कम्युनिस्ट में निर्णायक की अहम् भूमिका संजय जोशी, मनीष पाठक, गुंजन शाह द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई, आनंद सागरिका गरबा मंडल द्वारा निर्णायक श्री का पुष्प देकर सम्मानित किया गया,
वेशभूषा तीन विभाग में रखी गई थी
जिसमें पहले विभाग एक नंबर पर वैदेही प्रजापति रही और दुसरे नंबर पर हीयान पटेल रहे विभाग दुसरे में पहले क्रिशा पारेख रही और दुसरे नंबर पर सम्यक शाह रहे और विभाग तीसरे में पहले नंबर पर ज्योति बहेन प्रजापति रही और दुसरे रुपल पटेल रही इस तरह वेशभूषा में भाग लेने तेवाले स्पर्धो को नंबर दिया गया आनंद सागर गरबा मंडल द्वारा नवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
===================================
---------------------------------------------------
*सहयोगी:*
चंद्रकांत सी.पूजारी
(गुजरात प्रदेश प्रभारी)
अ.भा.स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ
*संकलन:*✍️✅🇮🇳
समता न्यूज नेटवर्क,श्रीरामपूर - *9561174111*
---------------------------------------------------
===================================
No comments:
Post a Comment