राज प्रसारित इलेक्ट्रॉनिक सोशल मिडिया नेटवर्क मध्ये आपले सहर्ष स्वागत आहे प्रकाशित होणारे समाचार विशेष स्वरूपातिल राजकीय राष्ट्रीय पर राष्ट्रीय व शासकीय निम्म शासकीय घडामोडी विषय वार्ता प्रदर्शित - वृत्त सेवा तसेंच अन्याय अत्याचार अफरा तफर निर्भीड पने प्रसारण करणारे मराठी भाषातिल प्रसारित होणारे वार्ता पत्र आपल्या परिसरातील दैनंदिन घडणाऱ्या घडामोडी साठी संपर्क करा ☎️ +919730 595 775

Wednesday, October 2, 2024

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा मंडल 15 जालंधर शहर ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान।




चन्द्रकान्त सी पुजारी
- जालंधर - पंजाब - वार्ता 
आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा मंडल 15 शहरी ने मंडल 15 के मंडल प्रधान डॉ राहुल जामवाल,महामंत्री संतोष शर्मा, मंत्री आनंद शर्मा जे साथ स्टब भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत गांधी जी को पुष्प माला मंडल प्रधान डॉ. राहुल जामवाल ,और मंडल के मंत्री आनंद शर्मा द्वारा अर्पित की गई। मंडल महामंत्री संतोष शर्मा द्वारा विशेष रूप से इलाका निवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छ भारत अभियान इलाके की सफाई करके चलाया गया।इस अवसर पर प्रधान डॉ राहुल जामवाल ने कहा कि पूरे भारत वासियो को स्वच्छता का संकल्प लेना पड़ेगा। तभी देश साफ सुथरा बनेगा।सबको अपना आसपास और वातावरण साफ रखने का दायित्व उठाना पड़ेगा अगर ऐसा हो जाता है तो मात्र 6 महीने में देश साफ सुथरा हो जाएगा।महामंत्री संतोष शर्मा ने कहा कि अगर हमारा आस पास स्वच्छ रहेगा तो बीमारी भी नही फैलेगी।गांधी जी चाहते थे कि भारत देश दुनिया में सबसे स्वच्छ बने।

=================================
-----------------------------------------------
*संकलन*✍️✅🇮🇳...
समता न्यूज सर्व्हिसेस श्रीरामपूर +9109561174111
-----------------------------------------------
=================================

No comments:

Post a Comment