राज प्रसारित इलेक्ट्रॉनिक सोशल मिडिया नेटवर्क मध्ये आपले सहर्ष स्वागत आहे प्रकाशित होणारे समाचार विशेष स्वरूपातिल राजकीय राष्ट्रीय पर राष्ट्रीय व शासकीय निम्म शासकीय घडामोडी विषय वार्ता प्रदर्शित - वृत्त सेवा तसेंच अन्याय अत्याचार अफरा तफर निर्भीड पने प्रसारण करणारे मराठी भाषातिल प्रसारित होणारे वार्ता पत्र आपल्या परिसरातील दैनंदिन घडणाऱ्या घडामोडी साठी संपर्क करा ☎️ +919730 595 775

Wednesday, October 2, 2024

गांधी जयंती पर मानवाधिकार परिषद भारत द्वारा जालंधर शहर में मनाया गया स्वच्छ भारत अभियान।


चन्द्रकान्त सी पुजारी
जालंधर पंजाब (भारत) 
आज पंजाब के जालंधर में मानव अधिकार परिषद भारत द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता दिवस मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत शामिल हुई पंजाब अध्यक्ष डॉ राहुल जमवाल संस्था के डायरेक्टर अश्विनी कुमार जालंधर प्रधान आनंद शर्मा पंजाब सेक्रेटरी इंद्रजीत चावला मीडिया सेल से सरीन जी एंटी क्राइम सेल से गुलशन अरोड़ा जी ,आरती कपूर, लखविंदर कौर आदि शामिल हुए आज संगठन ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। एवं म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर श्री गौतम जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।संस्था ने स्वच्छता दिवस के अंतर्गत अंबेडकर पार्क की सफाई की और यह प्रण लिया कि हमारा संगठन हर किसी को स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करेगा

=================================
-----------------------------------------------
*संकलन*✍️✅🇮🇳...
समता न्यूज सर्व्हिसेस श्रीरामपूर +919561174111
-----------------------------------------------
=================================


No comments:

Post a Comment