🕎🕎🕎🕎🕎🕎🕎🕎🕎🕎🕎🕎🕎🕎🕎
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सतकार योग साध संगत जी, फतेह परवान करनी जी ।
गुरुद्वारा बिरद बाबा डोमेगांव में ४३ वी पैदल यात्रा' की खुशीमें
४३ वी पैदल यात्रा की खुशीमें गुरुद्वारा साहेब की नई इमारत में निचे लिखे हुए प्रोग्राम के मुताबीक दिवान सजनगें ।
साधसंगतजी के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी " महान पैदल यात्रा" गुरूद्वारा श्री गुरूसिंग सभा, श्रीरामपूर से गुरुवार, ता.१०/७/२०२५ के दिन सुबह ४:३० बजे गुरुबाणी किर्तन करते हुए गुरुद्वारा बिरदबाबा डोमगांव, कमालपूर के लिए रवाना होगी।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्रीरामपूर तथा डोमेगांव की ओरसे बेनती की जाती है कि इस ४३ वी महान " पैदल यात्रा" में में ज्यादा से ज्यादा गिनती में साधसंगत हाजिर होकर पैदल यात्रा की शान बढाएँ तथा गुरूघर की खुशीयाँ प्राप्त करते हुए अपना अनमोल जनम सफल करें।
नोट : -
१) सभी साध संगत सुबह ४:०० बजे गुरुद्वारा साहेब पहुँच जाए। गुरुद्वारे में जपजी साहेबजी, आनंदसाहेबजी के पाठ उपरंत अरदास के बाद कडाह प्रसाद की देग बरतेगी, तथा "पैदल यात्रा" आरंभ होगी ।
२) रास्ते में चायपानी तथा नाश्ते के लिए पैदल यात्रा का स्वागत होगा । ३
3) जिन सज्जनोंको पैदल यात्रा के रस्तेमें सेवा करनी है वे अपने नाम निचे दिये गये मोबाईल नंबर पर लिखवादे ।
किरतन दिवान ग्यानी अनोखसिंग मस्कीन, भाई मनप्रितसिंगजी (हजुरी जथ्था गुरुद्वारासाहिब, श्रीरामपूर), भाई संदीपसिंगजी (ग्रंथी, गुरुद्वारा बिरबाबा, डोमेगांव) सुबह ११:३० से दोपहर १२:३० बजे अरदास, दिवान की समाप्ती, गुरूमहाराज के सुखासन
दोपहर १२:३० से १:३० बजे
साध संगत के सहयोग से गुरु का लंगर अतुट वरतेगा
Reg. Trust A.nagar No. A1352 Dt. 15/3/2015
गुरुद्धारा बिरदबाबा देवस्थान ट्रस्ट,
कमालपूरGIFS
Account No. 915020052482202
Code 0001370
SHRIRAMPUR BRANCH
साध संगत के आसरे
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, डोमेगांव
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्रीरामपूर
मो. 9822059646, 7020308707, 7020183778, 9890188181,8806490555, 9028900117, 9028838878, 9422339034 (पुणे)
पुछताछ : स. हरभजनसिंगजी, हेडग्रंथी गुरुद्वारा बिरदबाबा, डोमेगांव (कमालपूर), मो. 8888446876 -
बंटी धापर, श्रीरामपुर/१८२२३१२९९४
=================================
-----------------------------------------------
:- राज प्रसारित Blog Spot.Com Sociel Mediya Google Network ✍️✅🇮🇳...
Mobile +919730595775...
-----------------------------------------------
=================================
No comments:
Post a Comment