💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
-तन्वीर रजा - श्रीरामपूर -/ वार्ता -
बेरादराने इस्लाम अस्सलामो अलयकुम व रहमतुल्लाहे व बरकातहू
तमामी साहीबे इमान हज़रात को । उर्स ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ बहुत-बहुत मुबारक हो
आज बतारिख़ 17/01/2024 बरोज़ बुध बाद
नमाज़े मग़रिब जमे मस्जिद श्रीरामपुर में उर्स ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मनाया जा रहा है
*प्रोग्राम की तफसिल*
बाद नमाजे मग़रिब जमे मस्जिद में क़ुरआन ख़ानी का ऐहतेमाम किया गया है । उसके बाद एक मन्क़बत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ पेश की जाऐगी । फिर उसके बाद ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्ला अलैह की शान-ए-अक़दस में
*ख़लीफऐ होज़ुर ताजुश्शरिया हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अतहर हसन ज़ियाई साहब क़िब्ला* की तक़रीर होगी
सलातो सलाम फातिहा और दोआ के बाद जलसे का ऐख़तेताम होगा।
लिहाज़ा तमामि खुश अक़िदा साहीबे ईमान हज़रात से गुज़ारिश की जाती है के मग़रिब की नमाज़ में कसिर तादाद में शिरकत फरमाऐं
और ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्ला अलैह के फैजान से मुस्तफिज़ हों
*ज़ेरे सदारत*
=================================
-----------------------------------------------
हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज मोहम्मद इमदाद अली साहब ज़ियाई रिज़वी क़ादरी ख़तिबो इमाम जामा मस्जिद श्रीरामपुर
*मीन जानिब*✍️✅🇮🇳
*जामे मस्जिद ट्रस्ट अहले सुन्नत वल जमाअत
श्रीरामपुर जिला अहमदनगर*
-----------------------------------------------
=================================
No comments:
Post a Comment