( पुणे ) - प्रतिनिधि - वार्ता -महाराष्ट्रशासन ने हमारे सफाई कामगारों के प्रति एक जी. आर. निकालकर जो राजनीति खेलनी थी वह कर दी है *अब चिड़िया चुग गई खेत अब पछतावा करने से कोई फायदा नहीं है* कृपया जी.आर.के प्रति उलट-पुलट चर्चा व्हाट्सएप पर *बंद करें, अपना किमती वक्त इस काम में खर्च मत करें कोई नया विचार हो तो दाल भी सकते हैं अभी आपको इस एक कलमी जी आर. में जो फायदा है वह उठा ले, समाज को जो लाभ पहुंचाना है वह पहुंचाने की कोशिश करें और शासन की ओर से अनेकों बातें रह चुकी है वह मा.मुख्यमंत्री जी तथा मा.उपमुख्यमंत्री जी के सामने रखकर उस पर निर्णय ले इसी में अभी हमारी भलाई/ विकास/ प्रगति/ शांति रहेगीॄ समाज के हित के लिए जो नियम (प्रस्ताव) बनाने के लिए सभी पक्ष के कार्यकर्ता, राजकीय पक्ष में काम करनेवाले युनियन के कामगार नेताओं ने अपना अहम भाव छोड़कर एक *महाराष्ट्र स्तर के सिर्फ इसी विषय को लेकर सामाजिक मीटिंग में एकत्रित आकर अपना अपना एक जी.आर. के प्रती सुझाव रखे* सभी के योग्य प्रस्ताव इकट्ठा करके शासन के सामने रखी जाए तो सरकार भी अपनी बात मान सकेगा पुरे सरकार पर *महाराष्ट्र के सफाई कामगारों का दबाव रहेगा* ऐसा मेरा मत बहुत विचार मंथन के बाद आया है ,आगे आपकी मर्जी ! धन्यवाद......
*नरोत्तम चव्हाण*
*(माजी अध्यक्ष भवानी पेठ हरका नगर पंचायत पुणे)*
टिप-- इसकी अगुवाई महाराष्ट्र के पंचायती कार्यकर्ताओं
ने तथा बावनी पंचायत आदि ने की तो एक अच्छा संदेश भी शासन की ओर जाएगा और महाराष्ट्र स्तर पर समाज एकत्रित आने के लिए तैयारभी रहेगा यह भी एक ऐतिहासिक काम होगा!
No comments:
Post a Comment