राज प्रसारित इलेक्ट्रॉनिक सोशल मिडिया नेटवर्क मध्ये आपले सहर्ष स्वागत आहे प्रकाशित होणारे समाचार विशेष स्वरूपातिल राजकीय राष्ट्रीय पर राष्ट्रीय व शासकीय निम्म शासकीय घडामोडी विषय वार्ता प्रदर्शित - वृत्त सेवा तसेंच अन्याय अत्याचार अफरा तफर निर्भीड पने प्रसारण करणारे मराठी भाषातिल प्रसारित होणारे वार्ता पत्र आपल्या परिसरातील दैनंदिन घडणाऱ्या घडामोडी साठी संपर्क करा ☎️ +919730 595 775

Sunday, November 5, 2023

*भ्रष्टाचार अब खास बात नहीं, आम बात हो गई है,अब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्यों*लेखक -चंद्रकांत पुजारी,गुजरात


लेखक -चंद्रकांत पुजारी,गुजरात
भ्रष्टाचार आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि यह समाज में विकास और समृद्धि को रोकता है देश को आर्थिक रूप से खोखला करता है जिससे देश के हर एक आदमी पर इसका बुरा असर होता है। देश से भ्रष्टाचार मिटाना बहुत आवश्यक है परंतु, देश में भ्रष्टाचार की बन रही तस्वीर कुछ और ही कह रही है।ऐसा लग रहा है जैसे देश भ्रष्टाचार का आदि होता जा रहा है।
जिस भ्रष्टाचार शब्द और भ्रष्ट आचरण को लोग अच्छा नहीं मानते थे,उसी आचरण को अपनाने से लोग परहेज नहीं कर
 रहे हैं 
कुछ वर्ष पूर्व तक जिस इंसान पर भ्रष्टाचार का आरोप लग जाता था उसे समाज हेय दृष्टि से देखता था और उसपर कानूनी कार्रवाई होने का इंतजार करता था, किन्तु अब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। आज की राजनीति ऐसी हो गई है कि, यदि कोई नेता या अन्य अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो बहुत से लोग उसके बचाव में भी आ जाते हैं? राजनीति का रंग देकर उसे बेदाग बताते हैं?
  अब ऐसा लगता है जैसे लोग भ्रष्टाचार के आदी हो चुके हैं भ्रष्टाचार को लोगों ने स्वीकार कर लिया है अब किसी भी भ्रष्टाचार‌ आरोपी लोगों पर लोगों पर किसी को गुस्सा नहीं आता है? और ना ही कोई भ्रष्टाचार के आरोपी की सजा की मांग करता है ।
ऐसा लग रहा है कि, भारत में हर गली मोहल्ले ने भ्रष्टाचार को स्वीकार कर लिया है और लोगों ने यह मान लिया है कि, भ्रष्टाचार के साथ ही जीना है?
 अपना काम करना है तो रिश्वत देना ही होगा अगर रिश्वत नहीं देंगे तो काम ही नहीं होगा? इससे अच्छा है कि चंद रुपए देकर पल्ला झाड़ लिया जाए और अपना काम करवा लिया जाए? दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि, आज के समय में सरकारी संस्थान हो या प्राइवेट संस्थान हो बिना टेबल के नीचे रुपए दिए कोई काम ही नहीं होता है लोग खुशी-खुशी रिश्वत लेते हैं और लोग मजबूरी बस चुपचाप रिश्वत 
देते हैं?
देश का कोई भी विभाग कोई भी ऑफिस कोई भी संस्थान भ्रष्टाचार मुक्त नहीं है हर संस्थान में पैसे के बल पर ही काम होते हैं। ऊपरी आमदनी को बढ़ावा दिया जा रहा है "वेतन,इनकम के साथ कालाधन भी मिल जाए तो लाइफ मजे से कटेगी."
यही सोच आज हर घर में घर कर रही है और यही वह सोच है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
दबी जुबान में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कार्यक्रम तो देश‌ के हर राज्य में हो रही है मगर ये कार्यक्रम गर्दिश में सितारे की तरह है।
भ्रष्टाचार सिर्फ भारत में है ऐसा नहीं है पूरी दुनिया के सभी देश में कम या ज्यादा हैं।
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ एक ऐसी संस्था है जो प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व के लगभग देशो में सर्वे कर भ्रष्टाचार का आंकड़ा इक्कठा कर ,भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी करती है ।
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इस बार भी भ्रष्टाचार बोध सूचकांक’ 2023 (CPI) जारी किया है।
दक्षिण एशियाई देशों में भारत को बीते साल की ही तरह इस बार भी 40 अंकों के साथ 85वां स्थान मिला है. जबकि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार बढ़ा ‌है 27 अंकों के साथ 140वीं स्थान मिला है. बांग्लादेश में भी हालात खराब है और उसे 25 अंकों के साथ 147वें स्थान पर रखा गया. सूचकांक में सबसे नीचे सोमालिया जिसे 12 अंक मिले हैं ।दक्षिण सूडान और सीरिया भी सबसे नीचे की रैंकों पर रहे.
मोटे तौर पर यह सूचकांक दर्शाता है कि, पिछले एक दशक में अधिकांश देशों में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण की स्थिति या तो काफी हद तक स्थिर या खराब रही है परंतु कम नहीं हुई है। तो भला भारत पीछे कैसे रह सकता है। देश विकसित राष्ट्र का सपना यदि पूरा करना है तो सबसे पहले देश से भ्रष्टाचार समाप्त करना होगा, राष्ट्रीयता की भावना का विकास कर देश को आगे रखना होगा।

===================================
---------------------------------------------------
जय हिन्द जय भारत
*चंद्रकांत सी पूजारी*
(गुजरात प्रदेश प्रभारी)
===================================
*स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ*
*संकलन:*✍️✅🇮🇳...
समता न्यूज नेटवर्क,श्रीरामपूर - *9561174111*
---------------------------------------------------
===================================

*बळी महोत्सव सम्राट एकलव्य जयंती उत्सव अध्यक्षपदी तांबटकर, खजिनदारपदी डॉ. शिंदे**तर पाहुण्या म्हणून महिला कामगार नेत्या किरणताई मोघे; १४ नोव्हेंबरला मिरवणूक*

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

अहमदनगर (प्रतिनिधी) वार्ता
शहरात २००९ पासून म्हणजेच गेल्या चौदा वर्षापासून बळी महोत्सव व सम्राट एकलव्य जयंती उत्सव साजरा केला जातो. यावर्षीच्या बळी महोत्सव एकलव्य जयंती समितीच्या अध्यक्षपदी अहमदनगर शहरातील सामाजिक कार्यकर्ते तथा रहेमत सुलतान फाउंडेशनचे अध्यक्ष युनूसभाई तांबटकर यांची तर खजिनदारपदी ग्रामविकासाचे ख्यातनाम अभ्यासक डॉ. प्रशांत शिंदे यांची एकमतांनी निवड करण्यात आली. यावेळी उर्जिता फौंडेशनच्या संध्या मेढे, कामगार नेते कॉ. भैरवनाथ वाकळे, मराठा सेवा संघ महानगराध्यक्ष इंजि. अभिजीत एकनाथ वाघ, सिटूचे जिल्हाध्यक्ष कॉ. प्रा. डॉ. महेबूब सय्यद, इतिहासप्रेमी मंडळाचे अध्यक्ष आसिफखान दुलेखान, दत्ताभाऊ वडवणीकर, संतोष गायकवाड, विजय केदारे आदी उपस्थित होते.
    येत्या १४ नोव्हेंबरला होणाऱ्या बलिप्रतिपदेला सालाबाद प्रमाणे हुतात्मा चौथे शिवाजी महाराज स्मारक ते माळीवाडा येथील महात्मा ज्योतिराव फुले यांच्या स्मारकापर्यंत पारंपरिक वाद्यांच्या जयघोषात मिरवणूक काढण्यात येणार आहे. तसेच यावेळी पारंपारिक शस्त्रांचे प्रदर्शन आणि प्रात्यक्षिक देखील दाखविले जाणार आहे. या उत्सवाच्या निमित्ताने सर्व जातीधर्माचे लोक एकत्र येवून शेतकरी राजा बळीराजा व आदिवासी सम्राट एकलव्य यांचे स्मरण व गौरव करण्यात येतो. त्यानिमित्ताने बहुजन समाजातील शेतकरी, कामगार व सर्वसामान्य माणसांच्या विविध प्रश्नांची चर्चा करून त्या सोडविण्यासाठी उपाययोजना करण्याचा प्रयत्न केला जातो.
    याप्रसंगी प्रमुख पाहुण्या म्हणून पुणे येथील स्त्रीविचारवंत, जनवादी महिला संघटनेच्या आणि घर कामगारांच्या नेत्या किरणताई मोघे या मार्गदर्शन करणार आहेत. तरी या महोत्सवात सर्वांनी सहभागी व्हावे, ही विनंती बळी महोत्सव व सम्राट एकलव्य जयंती उत्सव समितीने केली आहे.
*ज्येष्ठ पत्रकार अबीदखान - अहमदनगर*
*सहयोगी:* स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ

===================================
---------------------------------------------------
*संकलन:*✍️✅🇮🇳
समता न्यूज नेटवर्क,श्रीरामपूर -
*9561174111*
---------------------------------------------------
===================================

*मख़दुम व अरुणा आसिफअली शैक्षणिक व सामाजिक महिला मंडळाच्यावतीने स्वतंत्र सेनानी बहादूर शाह जफर व शहीद अशफाकुलाह खान यांची जयंती साजरी*💐✅🇮🇳...

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

*बहादूर शाहांच्या कबरीवर आझाद हिंद*
*सेनेची स्थापना झाली- आबीद खान*

अहमदनगर -प्रतिनिधि - / वार्ता -
 इंग्रजांविरुद्ध शौर्याने लढणार्‍या व काळ्या पाण्याची शिक्षा भोगलेल्या मुगल साम्राज्याचे शेवटचे राजे बहादूर शाह जफर यांच्या कबरीवर शपथ घेऊन नेताजी सुभाषचंद्र बोस यांनी आझाद हिंद सेनेची स्थापना केली व इंग्रजां विरुद्ध रणशिंग फुंकले असे प्रतिपादन मख़दुम एज्युकेशन अ‍ॅण्ड वेल्फेअर सोसायटीचे अध्यक्ष आबीद दूल्हेखान यांनी केले. 
मखदुम एज्युकेशन अ‍ॅण्ड वेल्फेअर सोसायटी व अरुणा आसिफअली शैक्षणिक व सामाजिक महिला मंडळाच्यावतीने स्वातंत्रता सेनानी बहादूर शाह जफर व शहीद अशफाकुलाह खान यांच्या जयंतीनिमित्त मुकुंदनगर येथील मातोश्री उर्दू प्राथमिक शाळा व मासुमिया डीएलएड कॉलेज मध्ये स्वतंत्रता सेनानी बहादुर शाह जफर व शहिद अशफाकुलाह खान यांच्या प्रतिमेस पुष्पहार अर्पण करून अभिवादन करण्यात आले. याप्रसंगी मोहम्मदिया एज्युकेशन सोसायटीचे संस्थापक व प्रमुख कार्यवाह प्रा. डॉ. अब्दुस सलाम सर, अरुणा आसिफ अली शैक्षणिक व सामाजिक महिला मंडळ अहमदनगर चे अध्यक्षा सय्यद फरीदा गफार, मखदूम सोसायटीचे अध्यक्ष आबिद दूल्हे खान, मुख्याध्यापक सय्यद नौशाद, प्राध्यापिका जबीन सय्यद, सदफबाजी, असलम पटेल, शेख शाहीन,शेख फरजाना,शेख हिना,शेख सुलताना, शेख यास्मिन, सलीम खान आदि उपस्थित होते. कार्यक्रमाची सुरुवात कुराण पठणाने सय्यद तहेरीम यांनी केली. त्यानंतर नाआत सैय्यद आयेशा वसीम यांनी तर स्वागत गीत मासूमिया डीएलएड कॉलेजच्या विद्यार्थिनींनी सादर केले. यावेळी वक्तृत्व स्पर्धेत शेख फातिमा फिरोज, शेख बुशरा जमीर, शेख राहत आरिफ, निशात जावेद शेख, रुखसाना इर्शाद शेख, सबिया वाजीद शेख,पाशा राबिया अफरोज अहमद यांनी हिंदी उर्दू मराठी व इंग्रजीत स्वतंत्रता सेनानी बहादूर शाह जफर व शहीद अशफाकुल्ला खान यांच्या जीवनातले वेगवेगळ्या घटनांचा आपल्या वक्तृत्वाच्या माध्यमातून सादरीकरण केले.
प्रा.डॉ.अब्दुस सलाम सर मनोगत व्यक्त करताना म्हणाले की बहादूर शाह जफर यांच्या एक शद्बावर त्यावेळी लाखो लोक एक दिलाने इंग्रजाविरुद्ध लढण्यास तयार झाले. मात्र काही गद्दारांनी बहादूर शाह जफर यांच्याबरोबर गद्दरी करुन इंग्रजांच्या बाजूने साथ दिल्याने बहादूर शाह जफर यांना पराभवाचा सामना करावा लागला. त्यानंतर इंग्रजांनी त्यांना अटक करुन संपूर्ण कुटूंबासहीत काळ्या पाण्याची शिक्षा दिली. व त्यांच्या तीनही मुलांचे मुंडके छाटून व ते ताटात सजवून बहादूर शाह जफर यांना भेट दिले. तरी ते म्हणाले की, देशावर प्रेम असणार्‍यांची मुलं अशाच पद्धतीने समोर येतात. त्यांना रंगुन येथे बंदीस्त ठेवण्यात आले होते. चार वर्षानंतर तेथेच त्यांचे देहवासन झाले. नेता सुभाषचंद्र बोस यांनी त्यांच्या शौर्याची जाण ठेवून आझाद हिंद सेनेची स्थापना त्यांच्या कबरीवर शपथ घेऊन केली व त्यावेळी ते म्हणाले होते, देश स्वतंत्र झाल्यावर बहादूर शाह जफर यांच्या इच्छेनुसार त्यांची ही कबर येथून हिंदूस्थानात नेली जाईल. दुर्दैवाने ते शक्य झाले नाही.
कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन खान सिदरा व शेख अलीशा यांनी केले. प्रास्तविक सैय्यद फरीदा यांनी केले. आभार नौशाद सैय्यद यांनी मानले.

===================================
---------------------------------------------------
*ज्येष्ठ पत्रकार आबीद खान अहमदनगर*
*सहयोगी:* स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ
*संकलन:*✍️✅🇮🇳
समता न्यूज नेटवर्क,श्रीरामपूर - *9561174111*
---------------------------------------------------
===================================

Saturday, November 4, 2023

*नगर अर्बन बॅकेच्या बेलापूर शाखेसमोर**ठेवीदाराचे आक्रोश, आत्मक्लेश आंदोलन*


बेलापूर - प्रतिनिधि - / वार्ता -
रिझर्व्ह बॅकेने नगर अर्बन को.ऑप. बॅकेचा परवाना रद्द केल्यामुळे ठेवीदारांचे मोठ्या कष्टाचे,घामाचे पैसे मिळावे या मागणीसाठी बॅकेचे स्थानिक सल्लागार व सामाजिक कार्यकर्ते विष्णुपंत डावरे यांच्या नेतृत्वाखाली संतप्त ठेवीदारांनी बॅकेसमोर आक्रोश व आत्मक्लेश आंदोलन केले. 
यावेळी आंदोलकासमोर बोलतांना डावरे म्हणाल की,सुमारे १३० वर्षाची प्रदीर्घ परंपरा जोपासणारी ही बँक काही बँक लुटारुनी लुटली.त्यामुळे आज बँकेसमोर येवून आज माझ्यासह सर्वाना आपल्या सर्वाना भीक मागण्याची पाळी आली.
   आर्थीक गुन्हा-अन्वेषण शाखेने ज्यांच्यावर दोषी असल्याचा ठपका ठेवला अशा बॅक लुटारु व कर्ज बुडवे यांना कोणीही पाठीशी न घालता त्यांच्या प्रॅापट्या जप्त कराव्यात.बॅकेच्या कोणत्याही स्थावरमालमत्तेस हात न लावता आम्हा ठेवीदारांचे पैसे व्याजासह परत करावे अशी मागणी यावेळी केली.
       यावेळी सुजीत सहानी, सोन्याबापू भांड,
सुरेश कुर्‍हे,प्रभाकर तापकिरे, लक्ष्मिकांत उंडे,वेणुनाथ कोतकर राजेंद्र राशिनकर, एकनाथ नागले,सुजित ,प्रफुल्ल डावरे, मोहन भगत,सोमनाथ शिंदे अनिल बेळे उपस्थित होते.

===================================
---------------------------------------------------
*पत्रकार अमन सय्यद - बेलापूर*
*सहयोगी:* स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ
*संकलन:* ✍️✅🇮🇳...
समता न्यूज नेटवर्क,श्रीरामपूर - *9561174111*
---------------------------------------------------
===================================


Friday, November 3, 2023

🌹परोपकार का उपकार 🌹

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
लेखिका -
 सुनीताकुमारी - पुर्णिया - बिहार 

एक बार की बात है श्री कृष्ण और अर्जुन नगर का भ्रमण कर रहे थे कि, अर्जुन की नज़र एक बुजुर्ग पंडित जी पर पड़ी,वह बुजुर्ग पंडित जी भीख मांग रहे थे,यह देखकर अर्जुन को अच्छा नहीं लगा, उसने उस बुजुर्ग पंडित जी को सोने के सिक्के से भरी एक थैली बुजुर्ग को देते हुए कहा इसे लिजिए और बाकी की जिंदगी आराम से बिताइए,आगे से आपको भीख मांगने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
पास खड़े कृष्ण ने कुछ नहीं कहा ।
सिर्फ मुस्कुराते रहें,
बुजुर्ग पंडित सोने के सिक्कों से भरी थैली लेकर खुशी खुशी अपनी झोपड़ी की ओर चल पड़ा कि रास्ते में उस बुजुर्ग का सामना कुछ लुटेरों से हो गया, लुटेरों ने बुजुर्ग के हाथ में सोने के सिक्कों से भरी थैली देखी तो उसे छीन लिया।
 वह बुजुर्ग पंडित कुछ भी नहीं कर सका और चुपचाप मन मार कर घर चला आया, उसने सारी आपबीती अपनी पत्नी से कह सुनाई। बुजुर्ग पंडित जी की पत्नी ने दुखी होते हुए कहा- जो किस्मत में होता है वही मिलता है शायद हम लोगों का गरीब होना ही हमारी किस्मत है।
अगले दिन फिर वह बुजुर्ग पंडित भीख मांगने निकल पड़ा रास्ते में फिर उसकी मुलाकात अर्जुन और कृष्णा से हुई ।अर्जुन ने देखा कि फिर बुजुर्ग पंडित भीख मांग रहा है !अर्जुन को फिर से बुरा लगा, और उसे बुजुर्ग से पूछा कि, आपको भीख मांगने की जरूरत क्यों पड़ी। 
मैंने आपको सोने के सिक्कों से भरी थैली दी थी,उसका क्या हुआ?
 बुजुर्ग ने कल‌ की घटित हुई सारी घटनाएं अर्जुन को सुनाई की कैसे लुटेरों ने उसकी सारी सोने के सिक्कों से भरी थैली 
छीन ली। 
तब अर्जुन ने सोचा कि, बुजुर्ग पंडित को कुछ ऐसा दिया जाए, जिसपर किसी की नज़र न पड़े कोई लुटेरा छीन न सके ।
यह सोचकर अर्जुन ने बुजुर्ग को एक मोती दिया और कहा यह मोती जादुई मोती है इसे घर के किसी ऐसे कोने में रख दीजिएगा, जहां किसी की नज़र न पड़े। यह मोती आपको किसी भी वस्तु की कमी नहीं होने देगा । पास खड़े कृष्ण मुस्कराने लगे परन्तु पहले की भांति चुपचाप रहे।
बुजुर्ग खुशी-खुशी मोती लेकर अपने घर की ओर चल पड़ा घर पहुंच कर उसने अपने घर में नजर दुदाई गरीब होने के बाद के कारण उसके पास कोई संदूक या ऐसी कोई वस्तु नहीं थी जिसमें मोती छिपाई जा सके,तब उसकी नजर एक पुराने मटके पर पड़ी जो कोने में रखी हुई थी और उसका उपयोग बुजुर्ग की पत्नी नहीं करती थी, बुजुर्ग ने सोचा कि इस घड़े से बेहतर मोती रखने के लिए कोई और समान नहीं है, क्योंकि घड़े का उपयोग नहीं किया जाता है और यह घड़ा एक कोने में पड़ा रहता है बुजुर्ग ने वह मोती घड़े में रख दी और घड़ा को पहले की भांति ही ढक्कन रख दिया, बुजुर्ग जब मोती लेकर घर आया था उस समय उसकी पत्नी पानी भरने नदी गई हुई थी इसलिए मोती के विषय में बुजुर्ग की पत्नी को ज्ञात नहीं था, वह पानी लेने गई और पानी लेकर लौट रही थी कि, ठोकर लगने के कारण उसका मटका टूट गया।
वह घर आई और देखा कि बुजुर्ग पंडित सो रहे हैं, उसने सोचा कि जैसे ही बुजुर्ग पंडित की आंख खुलेगी वह खाना खाएंगे और साथ ही उन्हें पानी की आवश्यकता होगी यह सोचकर वह उसी पुराने मटके को लेकर पानी भरने नदी चली गई जिसमें पंडित ने मोती रखा था, जब पंडित की आंख खुली तो मटका नहीं देखा और वह बेचैन हो उठा पत्नी जब इस मटके में पानी लेकर वापस लौटी तो बुजुर्ग अपनी पत्नी पर चिल्लाने लगा कि हम खुद अपने हाथों से अपनी किस्मत को अंधेरे में डाल रहे हैं हमारी गरीबी कभी दूर नहीं होगी, पंडित के गुस्से को देखकर उसकी पत्नी चुपचाप एक कान कोने में जा खड़ी हुई और कुछ भी नहीं कहा,अगले दिन फिर भारी मन से वह बुजुर्ग भीख मांगने निकला जहां फिर से उसकी मुलाकात अर्जुन और कृष्णा से हुई। अर्जुन बुजुर्ग पंडित से कुछ कहते, इससे पहले ही कृष्ण जी ने कहा कि तुम रहने दो आज इसे मैं दे देता हूं। और कृष्णा जी ने दो पैसे निकालकर बुजुर्ग को दे दिए।

-^-^-^-^-^-^-^--^-^-^-^-^-^-^-^-^-^-^-^-^-^-^-^-^
======================================
*लेखिका- ✍️✅🇮🇳 सुनीताकुमारी*
  (पूर्णियां - बिहार)
---------------------------------------------------
======================================
बुजुर्ग पैसे लेकर चल पड़ा और रास्ते भर सोचता रहा कि, कृष्ण से अच्छे तो उनके दोस्त अर्जुन है, जिसने मुझे कितनी सारी सोने की मोहरें और जादुई मोती दिया था ।
वो तो मेरी किस्मत खराब थी जो मेरे हाथों में नहीं रह पाई ,अगर होती तो आज मुझे भीख नहीं मांगनी पड़ती। अब मैं इन दो पैसों का क्या करूंगा इससे तो कुछ भी नहीं होगा?
सोचता हुआ वह आगे बढ़ता जा रहा था कि, नदी के किनारे पहुंचा।
 उसने देखा कि, एक मछुआरे की जाल में एक सुनहरी मछली फांसी हुई छटपटा रही थी, यह देखकर उस बुजुर्ग पंडित को दया आ गई 
उस बुजुर्ग ने मछुआरे से विनती की कि, मछली को छोड़ दे, उसे नदी में जाने दे ,पर मछुआरा नहीं माना ।
पंडित जी ने कहा कि मेरे पास दो पैसे हैं इसे लेकर तुम इस सुनहरी मछली को वापस नदी में छोड़ दो या मुझे दे दो, मैं इस नदी में छोड़ देता हूं।
 मछुआरे ने उस मछली को पंडित जी को दे दिया, पंडित जी ने उस मछली को अपनी कमंडल में रख लिया और नदी के किनारे पहुंच गए ,मछली को जैसे ही जल में दिया कि, पंडित की नजर कमंडल में पड़ी मोती पर पड़ी जिसे देखकर वह खुशी से उछल पड़ा, अरे वाह यह तो वही मोती है जो अर्जुन ने मुझे दी थी।
 वह खुशी से चिल्ला उठा मिल गया, मिल गया। 
जिस वक्त मछुआरा चिल्ला रहा था उसी समय वह लुटेरे जिसने पंडित जी के सोने के सिक्के छीन थे, वहां से गुजर रहा था जैसे ही उसने सुना मिल गया मिल गया
 वह लुटेरे डर गए और सोने के सिक्कों से भरी थाली बुजुर्ग को देते हुए कहा इसे आप ले लीजिए और हमें बख्श दीजिए ।
बुजुर्ग को सोने से भरी सिक्कों की थैली भी मिल चुकी थी और वह खुशी-खुशी अपने घर की ओर चल पड़ा।
 अर्जुन ने सारी घटनाक्रम को देखा और उसने कृष्ण से पूछा भगवान यह कैसी माया है एक ही झटके में इस बुजुर्ग का खोया हुआ सामान मिल गया और इसकी किस्मत पलट गई ऐसा कैसे हुआ।
श्री कृष्ण ने कहा जब तुमने इसे सोने के सिक्कों से भारी थैली दी थी तो यह रास्ते भर अपने बारे में सोता हुआ जा रहा था कि, इन सिक्कों से वह अपनी जिंदगी ऐसे सुधरेगा वैसे सुधरेगा, यह खरीद देगा वह खरीदेगा, अगले दिन भी जब तुमने इसे मोती दी तो उसे समय भी यही सोचता हुआ घर की ओर निकला था।
परंतु जब मैं इसे दो सिक्के दिए तब यह पहली बार उसे मछली को देखकर भाव विभोर हो उठा और उसने दो पैसे परोपकार में लगा दिए और इसी परोपकार का फल इसे वापस मिला और इसका खोया हुआ मोती और सोने के सिक्कों से भरा थैला भी इसे मिल गया। जबतक यह पंडित खुद के बारे में सोचता रहा तब तक इसके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं था जैसे ही बुजुर्ग पंडित ने खुद से परे किसी और की भलाई के बारे में सोचा उसकी जिंदगी बदल गई। और वो कहते हैं ना कि, भलाई का फल अवश्य मिलता है, अच्छा करने वालों के ,साथ हमेशा अच्छा होता है। इसीलिए परोपकार से पीछे नहीं हटना चाहिए, हर हमेशा इंसान को दूसरे की मदद करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। यदि अपनी जिंदगी हमें अच्छी चाहिए तो हमें दूसरों के बारे में भी अच्छा सोचने और करना होगा।
={=}={=}={=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}
<-><-><-><-><-><-><-><-><-><-><-><-><-><->

*सहयोगी - चंद्रकांत सी.पूजारी**प्रभारी*

={=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}{=}
<-><-><-><-><-><-><-><-><-><-><-><-><-><-><
स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ (गुजरात प्रदेश)
*संकलन:*✍️✅🇮🇳
समता न्यूज नेटवर्क,श्रीरामपूर - *9561174111*
-_=-_=-_=-_=-_=-_=-_=-_=-_=-_=-_=-_=-_=-_=-
÷=÷=÷=÷=÷=÷÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=



*एक सामाजिक दायित्व म्हणून श्रीरामपूरातील सामाजिक कार्यकर्ते आणी पत्रकारांची बिंगो सर्कस व्यवस्थापनास सदिच्छा भेट*🌹🥀🌺🌷🌸 ❤️ ✅ 🇮🇳...

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

श्रीरामपूर - प्रतिनिधि -/ वार्त -
श्रीरामपूर शहरांमध्ये संगमनेर रोड याठिकाणी सध्या सुरू असलेल्या बिंगो सर्कसच्या व्यवस्थापनास एक सामाजिक दायित्व म्हणून त्यांना शुभेच्छा देण्यासाठी व आभार मानण्याकरिता सामाजिक कार्यकर्ते तथा पत्रकार शुभम अनंत पटेकर, सिद्धांत छल्लारे, दीपक कदम, प्रकाश निकाळे, सुनील उबाळे,प्रताप देवरे, अविनाश काळे,दिलीप मोरगे प्रमोद वाघमारे, प्रमोद गायकवाड यांनी भेट घेतली. याप्रसंगी सर्कस मालक सुनील चव्हाण यांनी आपले मनोगत व्यक्त केले. 
या बिंगो सर्कस मध्ये एकूण १२० कलाकार असून ते सर्व एकत्र कुटुंब प्रमाणे राहतात.त्यांचा हा एक चार पिढ्यांपासून व्यवसाय आहे.सध्याच्या काळामध्ये सर्कस कला लोप पावत चाललेली आहे. वाघ, सिंह,हत्ती, गेंडा इत्यादी जंगलातील प्राण्यांच्या सर्कशीमध्ये सहभागावर बंदी असल्यामुळे तसेच इंटरनेट वापरामुळे लोकांचा सर्कस पाहण्याकडील कल दिवसेंदिवस कमी होताना दिसत आहे, तरी देखील श्रीरामपूरकरांकडून उत्तम प्रतिसाद मिळाल्याचे सर्कसचे मालक व मॅनेजर यांनी सांगितले. याप्रसंगी त्यांचा शाल व स्मृतिचिन्ह देऊन सत्कार करण्यात आला व पुढील वाटचालीसाठी शुभेच्छा देण्यात आल्या.सुनिल उबाळे,सिद्धांत छल्लारे प्रताप देवरे, अविनाश काळे यांनी मनोगत व्यक्त केले. सर्कसचे आता शेवटचे तीन दिवस शिल्लक असून श्रीरामपूरकरांनी त्याचा लाभ घ्यावा घ्यावा असे आवाहन त्यांनी केले आहे.
 या कार्यक्रमाचे नियोजन पत्रकार दीपक कदम यांनी केले,तर शेवटी सर्कस मालक सुनील चव्हाण यांनी आभार मानले.

===================================
---------------------------------------------------
*पत्रकार दिपक कदम - श्रीरामपूर*
*सहयोगी:* स्वाभिमानी संपादक सेवा संघ
*संकलन:*✍️✅🇮🇳
समता न्यूज नेटवर्क - श्रीरामपूर *9561174111*
---------------------------------------------------
===================================

*मराठा आरक्षणाबाबत मनोज जरांगे यांच्या उपोषणास पाठिंबा म्हणून श्रीरामपूरात उपोषण*

*उपोषणास सर्व पक्ष/संघटनांचा पाठिंबा*

श्रीरामपूर - प्रतिनिधि - / वार्ता -
जालना जिल्ह्यातील अंतरवाली सराटी येथे सुरू असलेल्या मराठा योद्धा मनोज जरांगे पाटील यांच्या उपोषणास पाठिंबा म्हणून श्रीरामपूरात मराठा बांधवांनी उपोषण सुरू केले आहे.
या उपोषणास सर्व पक्ष आणि संघटनांचा पाठिंबा मिळत असल्याने मराठा आरक्षणाबाबत शासनास योग्य निर्णय घेणे भाग पडणार आहे,
मराठा समाजाच्या या रास्त मागणीसाठी समस्त श्रीरामपूरकर, ज्येष्ठ नागरिक, सर्व समाजघटक सोबत असून झुरंगे यांच्या उपोषणास राज्यभरातून मोठा पाठिंबा मिळत आहे‌.
शासनाच्या विनंतीला मान देऊन मनोज जरांगे यांचे उपोषण तात्पुरत्या स्वरूपात दिनांक २ जानेवारी पर्यंत स्थगित जरी करण्यात आले असले तरी राज्यभर विविध प्रकारचे आंदोलन हे सुरुच राहणार आहे असे यावेळी सांगण्यात आले.

===================================
--------------------------------------------------
: - शौकत भाई शेख - शब्द... ✍️✅🇮🇳...रचना संकलन- वार्ता...संपादक,समता न्युज नेटवर्क श्रीरामपूर-+919561174111
---------------------------------------------------
===================================